कोरबा। नगरीय निकाय चुनाव में ध्वनि विस्तारक यंत्रों से प्रचार प्रसार बंद हो गया है। प्रत्याशी और समर्थक डोर टू डोर मतदाताओं से संपर्क कर रहे हैं। इस बीच वार्ड 6 के एक निर्दलीय प्रत्याशी ने दूसरे निर्दलीय प्रत्याशी पर पाम्पलेट के माध्यम से भ्रामक प्रचार प्रसार करने का आरोप लगा दिया है। वार्ड 6 में संजय सिंह भंडारी निर्दलीय प्रत्याशी हैं। बैट छाप चुनाव निशान मिला है। इधर केशर सिंह राजपूत हाथ गाड़ी छाप से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं।
प्रत्याशी संजय भंडारी ने आरोप लगाया है कि केशर सिंह राजपूत के पाम्पलेट में 4 नंबर को नोटा दर्शाकर बंटवाया जा रहा है, जबकि 4 नंबर पर उनका चुनाव निशान बैट हैं। इस तरह मतदाताओं के पास जाकर भ्रामक जानकारी दी जा रही है। इसकी शिकायत जिला निर्वाचन कार्यालय कोरबा के कंट्रोल रूम से जारी नंबर पर की गई है।
पोस्टर फाड़ने की भी हुई थी घटना
ज्ञात हो कि वार्ड 6 में इससे पूर्व पोस्टर फाड़ने की घटना हुई थी। हालांकि वार्ड के निर्दलीय प्रत्याशी संजय सिंह भंडारी ने असामाजिक तत्वों का हवाला देते हुए इसे नजरअंदाज कर दिया था।