जांजगीर-चांपा। पीएम नरेंद्र मोदी ने आज मंगलवार को जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र के बाराद्वार गांव में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने एक और बड़ा खेल शुरू कर दिया है। उनके सांसद ने कहा दक्षिण भारत को अलग देश घोषित कर दें। गोवा के उम्मीदवार कह रहे हैं कि गोवा पर भारत का संविधान लागू नहीं होता। गोवा पर भारत का संविधान थोपा गया है। उन्होंने कांग्रेस के शहजादे के सामने ये बात कही है। यह बाबा साहब अंबेडकर और भारत के संविधान का अपमान है। यह भारत के संविधान के साथ छेड़छाड़ है।
जम्मू कश्मीर के लोग भी यही कहा करते थे। जनता के आशीर्वाद से आज उनकी बोलती बंद हो गई है। वहां देश का संविधान चल रहा है। बाबा साहब का संविधान जम्मू कश्मीर में लागू है। कांग्रेस के पास ना कोई विजन है न ही कोई नीति है और न ही गरीबों के कल्याण के लिए उसको एबीसीडी आती है।
कांग्रेस नेता के एक बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस के एक नेता कहते हैं कि मोदी मर जाए। कांग्रेसी मेरे मरने की माला जपते हैं। कांग्रेसी कहते हैं कि मोदी का सिर फोड़ देंगे। कोई कितनी भी गालियां दें, धमकियां दें, सिर फोड़ने की बातें करें, मरने-मारने की बातें करें… लेकिन जब तक मेरी माताएं-बहनें मेरे साथ हैं। मेरा कोई कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता है। जहां 140 करोड़ लोगों का आशीर्वाद है, वहां मौत को भी लंबे समय तक इंतजार करना पड़ेगा। ये कांग्रेसियों की बौखलाहट है। यहां महादेव घोटाले, शराब घोटाले, भर्ती घोटाले की जांच की बौखलाहट है। मैं कहता हूं भ्रष्टाचार हटाओ, वे कहते हैं भ्रष्टाचारी बचाओ। पीएम ने कहा कि मोदी आत्मनिर्भर भारत की बात करता है।
पीएम मोदी ने जांजगीर चांपा की जनता से कहा कि” मैं फिर से आपसे आशीर्वाद मांगने आया हूं। तीसरी बार बीजेपी सरकार के लिए आपका भरपूर आशीर्वाद चाहिए।” पीएम मोदी ने लोगों से बीजेपी के पक्ष में वोट करने की अपील की। मोदी ने कहा कि ”रायगढ़ से राघेश्याम राठिया और जांजगीर से कमलेश जांगड़े को जिताने का आशीर्वाद मैं मांगने आया हूं। ये दोनों मेरे साथी भारत को शक्तिशाली बनाने के लिए चाहिए। ये दोनों साथी देश की मजबूत सरकार के लिए मेरा साथ देंगे,इसलिए इनको जिताकर आप दिल्ली भेजें।
इस दौरान भारी संख्या में लोगों की भीड़ मौजूद रही। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मोदी-मोदी के नारे लगाए, कार्यकर्ताओं व नेताओं में काफी उत्साह नजर आया।