जम्मू /भिलाई। छत्तीसगढ़ के पहले आईआईटी भिलाई को आज कुठेलाभाटा में स्थायी परिसर मिल गया। पीएम नरेंद्र मोदी ने जम्मू से वर्चुअली इसका उद्घाटन कर इसे देश को समर्पित किया। पीएम मोदी ने कवर्धा में केंद्रीय विद्यालय का भी उद्घाटन किया।
जम्मू के मौलाना आजाद स्टेडियम में एक सार्वजनिक समारोह से पीएम मोदी बटन दबाकर देश को आईआईटी भिलाई समर्पित किया। इधर आईआईटी भिलाई के नालंदा व्याख्यान कक्ष में हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय वर्चुअली कार्यक्रम में शामिल हुए। दुर्ग सांसद विजय बघेल, आईआईटी भिलाई की गवर्निंग बॉडी अध्यक्ष के. वेंकटरमणन और आईआईटी भिलाई के डायरेक्टर प्रो. राजीव प्रकाश शामिल हुए। यह कार्यक्रम ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरह से कराया जा रहा है।