Home » 30 मार्च को छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, तैयारियों की समीक्षा करने कार्यक्रम स्थल पहुंचे डिप्टी सीएम साव
छत्तीसगढ़

30 मार्च को छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, तैयारियों की समीक्षा करने कार्यक्रम स्थल पहुंचे डिप्टी सीएम साव

बिलासपुर पीएम नरेंद्र मोदी 30 मार्च को छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। बिलासपुर में बिल्हा के मोहभट्ठा में पीएम का कार्यक्रम प्रस्तावित है। पीएम के कार्यक्रम को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। इसी कड़ी में डिप्टी सीएम अरुण साव बुधवार को सेक्रेटरी मनोज पिंगुआ के साथ तैयारियों की समीक्षा करने मोहभट्ठा कार्यक्रम स्थल पहुंचे। यहां जिले के तमाम अधिकारियों से चर्चा करते हुए डिप्टी सीएम ने दिए जिम्मेदारियों को तय समय में पूरा करने के निर्देश के साथ तैयारियों का जायजा भी लिया।

डिप्टी सीएम ने बताया कि पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा ऐतिहासिक होने जा रहा है। प्रदेश में सरकार बनने के 14 महीने बाद पीएम का पहला दौरा है। ऐसे में प्रदेश को इस दिन पीएम कई बड़ी सौगात देने जा रहे हैं, जिसमें रेलवे, एनएच, एनटीपीसी सहित सरकार की अलग-अलग परियोजनाएं शामिल हैं। डिप्टी सीएम ने इसके साथ ही पीएम के दौरे को खास बनाने के लिए जिले में स्वच्छता पखवाड़ा मनाने के साथ विभागों व अधिकारियों को अलग- अलग टास्क भी सौंपे हैं।

Search

Archives