जांजगीर-चांपा। अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए थाना अकलतरा पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 45 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। दरअसल, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना अकलतरा क्षेत्र के इंदिरा उद्यान के पीछे अकलतरा का गोपाल सिंग अवैध कच्ची महुआ शराब बिक्री के लिए ग्राहक तलाश रहा है।
सूचना पर रेड कार्यवाही कर आरोपी गोपाल सिंग 20 वर्ष के कब्जे से 50 लीटर वाली नीले रंग के जेरीकेन में करीब 45 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती करीब 6300 रूपया बरामद किया गया। आरोपी के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने न्यायिक रिमांड पर भेजा है।