Home » खुद को तांत्रिक बताकर कई लोगों से लाखों की ठगी करने वाले बाबा को पुलिस ने किया गिरफ्तार
छत्तीसगढ़

खुद को तांत्रिक बताकर कई लोगों से लाखों की ठगी करने वाले बाबा को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जांजगीर -चांपा । तंत्र-मंत्र के नाम पर शादी की समस्या का समाधान करने का झांसा देकर ठगी करने का मामला सामने आया है। टीवी चैनलों में विज्ञापन देकर ठग गिरोह लोगों को अपने झांसे में ले रहे है। ठगी का शिकार एक युवक ने इसकी शिकायत एसपी से की।

शिकायत में सच्चिदानंद उर्फ संजय शर्मा ने बताया कि बाबा सुल्तान मिर्जा तांत्रिक मास्टर टीवी समाचार में तंत्र-मंत्र के द्वारा शादी विवाह का तुरंत समाधान के लिए प्रचार किया जा रहा है। विगत कई माह से इसका समाचार अखबार व टीवी में देखने के बाद सच्चिदानंद उर्फ संजय शर्मा शादी-विवाह के विषय में इसके मोबाईल नम्बर डायल कर अपनी समस्या बताई। मोबाईल से 30 नवम्बर को बात किया व अपनी समस्या का समाधान के लिए कहा। इसके बाद उन्होंने 3 घंटे के अंदर आपकी समस्या का समाधान हो जाएगा कहते हुए नर्गिस के एकाउंट नम्बर रसीद संलग्न है। 30 नवम्बर को ग्राहक सेवा केन्द्र से नर्गिस के अकाऊंट में 5 हजार 2 सौ रुपए भेज दिया, लेकिन इसके द्वारा किसी प्रकार की समस्या का समाधान नहीं किया गया। इसके बाद मोबाईल नम्बर से बात करने पर गाली-गलौच किया गया। फिर बाद में फोन उठाना ही बंद कर दिया। इससे परेशान होकर शिकायकर्ता ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत करते हुए कहा कि इस तांत्रिक मास्टर किंग खान बाबा सुल्तान मिर्जा धोखेबाज व्यक्ति है। मामले में कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है।