Home » किराना दुकानदार को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जहरीली शराब से मौत का मामला
छत्तीसगढ़ जांजगीर-चांपा

किराना दुकानदार को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जहरीली शराब से मौत का मामला

जांजगीर-चाम्पा। नवागढ़ के ग्राम रोगदा में जहरीली शराब पीने से एक सेना के जवान समेत 3 लोगों की मौत हो गई। मामले में शराब बेचने वाले किराना दुकानदार को पुलिस ने आईपीसी की धारा 304 के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में उसे जेल भेज दिया है। आरोपी किराना दुकानदार का नाम हरप्रसाद साहू है, जिसकी दुकान से तीनों ने शराब खरीदा था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का वास्तविक कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। तीनों मृतक का बिसरा जांच के लिए भेजा जाएगा। दरअसल, रोगदा में 15 मई की सुबह परसराम साहू ने गांव के किराना दुकानदार हरप्रसाद साहू से शराब खरीदा था। सेना के जवान नन्दलाल कश्यप, साला सतीश कश्यप के साथ शराब पी थी। शराब पीते ही तीनों बेहोश हो गए। इस वक्त वहां परसराम साहू का बेटा सूरज मौजूद था। तीनों को नवागढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने परसराम साहू, सेना के जवान नन्दलाल कश्यप और उसके साले सतीश कश्यप को मृत घोषित कर दिया।