Home » महिला कर्मचारी से बीईओ ने की अश्लील हरकत, शिकायत पर पुलिस ने किया गिरफ्तार, फिर छूट गए
छत्तीसगढ़

महिला कर्मचारी से बीईओ ने की अश्लील हरकत, शिकायत पर पुलिस ने किया गिरफ्तार, फिर छूट गए

कबीरधाम। ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर (बीईओ) पर अपनी ही महिला कर्मचारी से अश्लील हरकत करने का आरोप लगा है। महिला कर्मचारी की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार तो किया लेकिन उन्हें तत्काल ही थाने से जमानत भी मिल गई। मामला बोड़ला थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग में पदस्थ महिला कर्मचारी ने शिकायत दर्ज कराई है कि दयाल सिंह ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर के पद पर बोड़ला में पदस्थ है, जो महिला कर्मचारी का गलत नीयत से पीछा करते हुए उनके घर तक पहुंच गए। उनके हाव-भाव देखकर महिला कर्मचारी काफी डर गई और उसने घर पहुंचते ही दरवाजा बंद कर लिया। इसके बाद आरोपी बीईओ ने दरवाजा खटखटाते हुए ऑफिस की चाबी मांगी जबकि महिला कर्मचारी का कहना है कि चाबी उनके पास ही थी। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी ने आरोपी बीईओ को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि प्रकरण जमानतीय होने के कारण उन्हें थाने से ही जमानत मुचलके पर रिहा कर दिया गया।

0 धमकी देने के मामले में भी एफआईआर
इससे पहले भी 11 मई को बीईओ दयाल सिंह के खिलाफ कुंडा थाने में एक पत्रकार को धमकी देने के मामले में भी एफआर्आर दर्ज की गई है। फिलहाल पुलिस महिला कर्मचारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच की बात कही है। बता दें आरोपी ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर दयाल सिंह काफी विवादों में घिरे हैं। विवाद को देखते हुए इन्हे बीईओ के पद से हटाया भी गया, लेकिन कोर्ट के निर्देश के बाद फिर से बोड़ला में पदस्थ हुए हैं।

Search

Archives