Home » जमीन विवाद पर घर में घुसकर मारपीट, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
छत्तीसगढ़

जमीन विवाद पर घर में घुसकर मारपीट, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

जांजगीर। जमीन विवाद के बाद घर में घुसकर मारपीट का मामला सामने आया है। मुलमुला पुलिस ने मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि कुटीघाट निवासी रामसरकार पाण्डेय का परिवार और दिलेश्वर पटेल का परिवार के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। इसी बीच 3 जनवरी को प्रार्थी रामसरकार पाण्डेय के घर में घुसकर दिलेश्वर पटेल, मिलन उर्फ मेलनबाई, राजेश्वरी पटेल द्वारा उसके साथ मारपीट की गई। मारपीट से प्रार्थी को गंभीर चोट आई। घायल का उपचार रायपुर डीकेएस अस्पताल में चल रहा है। उक्त प्रकरण में डॉक्टरों से मिली रिपोर्ट के आधार पर मुलमुला पुलिस ने कुटीघाट निवासी आरोपी दिलेश्वर पटेल और सरस्वती पटेल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उक्त कार्यवाही मंे थाना प्रभारी मुलमुला उपनिरीक्षक केडी बनर्जी, सउनि प्रमोद महार, सउनि कपिल साहू, आर जयदीप भास्कर, जितेन्द्र कुर्रे का सराहनीय योगदान रहा।