Home » चोरी के मामले में पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, कुर्सी-टेबल बेचने के लिए ढूंढ रहा था ग्राहक
छत्तीसगढ़ बिलासपुर

चोरी के मामले में पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, कुर्सी-टेबल बेचने के लिए ढूंढ रहा था ग्राहक

बिलासपुर। हिर्री थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। दरअसल प्रार्थी मुकेश कुमार साहू 36 वर्ष निवासी हिर्री के द्वारा एफआईआर दर्ज कराया गया कि 11 दिसंबर की रात्रि करीब 9.30 बजे कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर के गेट को खोलकर आफिस में रखे हाईलोजन बल्ब एक नग, लपेटा पाईप लंबाई करीब 25 फीट तथा कुर्सी-टेबल कीमती 10000 रूपए की चोरी कर ली गई है।

सूचना पर हिर्री थाना पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। इस दौरान पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम हिर्री का मनीष साहू कुर्सी-टेबल बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देते हुए मनीष साहू को घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया।

पूछताछ में आरोपी ने चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस ने चोरी गई सामान को बरामद कर लिया है। आरोपी के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत कार्यवाही की गई है। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है।

Search

Archives