बिलासपुर। जिले के कोटा थाना क्षेत्र स्थित शासकीय निरंजन कॉलेज की छात्रा पर एक सिरफिरे युवक ने चापड़ से हमला कर दिया था। मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को एक दिन बाद गिरफ्तार कर लिया है।
गौरतलब है कि थाना क्षेत्र के कलार तराई निवासी छात्रा हेमा ठाकुर शासकीय निरंजन केशरवानी कॉलेज में एमए की पढ़ाई कर रही है। हमेशा की तरह कॉलेज गई हुई थी। कॉलेज से अपनी सहेली के साथ घर लौट रही थी। कॉलेज से घर के बीच सुनसान रास्ते पर मौके की ताक में बैठे आरोपी योगेश साहू ने धारदार हथियार से छात्रा पर हमला कर दिया। छात्रा के गले और सिर पर गंभीर चोट आई है। छात्रा मौके पर खून से लथपथ होकर गिर गई। आसपास के लोगों ने उसे स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से बिलासपुर सिम्स रिफर कर दिया गया है। पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। विवेचना के दौरान फरार आरोपी योगेश कुमार उर्फ मोंटू साहू को साजापाली खैरगिट्टी, गोबरीपाट, कोटा बरद्वार मोहंदी एवं कई स्थानों पर लगातार पतासाजी की गई। आरोपी को पुलिस ने मुंगेली नाका बिलासपुर से घेराबंदी कर पकड़ा है। आरोपी ने बताया कि एकतरफा प्रेम होने से हेमा ठाकुर ने शादी करने से मना कर दिया था। इसलिए चापड़ लेकर हत्या करने की नीयत से कॉलेज आया था। शादी से इंकार करने पर हमला कर दिया। हेमा ठाकुर बेहोश होकर गिर गई। आरोपी मौके से भाग निकला। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चापड़ को जप्त कर लिया है। आरोपी को रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी टीएस नवरंग, सउनि ओंकार बंजारे, आरक्षक भोप साहू, खिलावन नेताम का सराहनीय योगदान रहा।