Home » चाकूबाजी मामले में पुलिस ने तीन आरोपी को किया गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ बिलासपुर

चाकूबाजी मामले में पुलिस ने तीन आरोपी को किया गिरफ्तार

बिलासपुर। चाकूबाजी मामले में कोतवाली पुलिस ने तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके निशानदेही पर चाकू, लोहे का पंच व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को जप्त कर लिया है।

दरअसल मंगलवार को राधा यादव 27 वर्ष निवासी गोडपारा बिलासपुर ने थाना में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका छोटा भाई राहुल यादव सुबह 10 बजे घर से चौपाटी घूमने के लिए गया था। वह चौपाटी के पास खड़ा था तभी गौरव चौहान, सतीश यादव उर्फ शंकर एवं मनु सिंह तीनों मोटर साइकिल से आए। गौरव चौहान एवं सतीश यादव के द्वारा राहुल यादव को मां-बहन की गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी और मारपीट करने लगे। गौरव चौहान अपने हाथ में रखे चाकू से राहुल यादव के दाहिने हाथ के बांह में कई वार किया और सतीश यादव उर्फ शंकर अपने हाथ में रखे लोहे के पंच से बाएं कान के ऊपर मारा। इसके बाद तीनों मोटर साइकिल से मौके से से फरार हो गए। आनन-फानन में राहुल यादव को इलाज के लिए सिम्स में भर्ती कराया गया है।

राधा यादव की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया। पुलिस ने टीम गठित कर आरोपियों को बहतराई अटल आवास से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के निशानदेही के आधार पर एक नग चाकू एवं लोहे का पंच एवं मोटरसाइकिल जप्त किया गया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 भादवि 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। सभी आरोपियों मनु सिसोदिया 28 वर्ष, निवासी ग्राम बहतराई अटल आवास थाना सरकंडा, सतीश यादव उर्फ शंकर 20 वर्ष निवासी बहतराई अटल आवास थाना सरकंडा, गौरव राज चौहान 19 वर्ष निवासी बहतराई अटल आवास थाना सरकंडा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।