Home » रजगामार क्षेत्र में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
छत्तीसगढ़

रजगामार क्षेत्र में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

कोरबा। कोरकोमा निवासी मेलाराम पिता स्व दाता केसरवानी 49 वर्ष ने रजगामार चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 27 मई की रात अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर पेंट में रखे 15 हजार नगद और रसोई से दो लीटर तेल, एक कांसा की थाली, एक किसान टार्च, एक कड़ाही तथा एक सिल्वर की डेचकी सहित कुल 17 हजार की चोरी अज्ञात चोरों ने की है। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने विवेचना में लिया। पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में जांच शुरू की।

ग्राम कोरकोमा में सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया। कुछ संदेही फुटेज में दिखाई पड़े। पुलिस ने संदेही कैथलसाय पिता सबल साय 24 वर्ष निवासी डोंगरीपहरी सोहनपुर चौकी बाकारूमा थाना धरमजयगढ़ जिला रायगढ़, काकुराम शिकारी पिता बुटकुल शिकारी 31 वर्ष बेलदगी लखनपुर थाना लखनपुर जिला अंबिकापुर सरगुजा, इंदल शिकारी पिता मुन्ना शिकारी 22 वर्ष लिपती थाना कापू जिला रायगढ़ को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियो ंसे नगद 12500 रूपए, एक कांसा की थाली, एक कड़ाही, एक सिल्वर की डेचकी एवं घटना में प्रयुक्त बाइक व स्कूटी को जप्त कर लिया है। आरोपियों को रिमांड पर भेजा गया है।

Search

Archives