कांकेर। तीन नक्सल सहयोगी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। नक्सलियों को सामान पहुंचाने जाने के दौरान तीनों नक्सल सहयोगियों की गिरफ्तारी हुई है। गिरफ्तार नक्सल सहयोगियों के पास से डेटोनेटर एवं वायरलेस (वाकी टॉक) सेट जब्त किया गया है। बता दें कांकेर पुलिस द्वारा वर्ष 2025 में अब तक डीवीसी सहित 07 नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई है।
कांकेर एडिशनल एसपी संदीप पटेल ने बताया कि बड़गांव थाना अंतर्गत बीएसएफ कैम्प मण्डागांव के सामने चेक पोस्ट लगाया गया था। उसी दौरान 1 मोटर सायकल में कुल 3 नक्सल सहयोगियों/सप्लायर को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से वाकीटॉक, डेटोनेटर एवं अन्य नक्सली सामग्री बरामद किया गया है। गिरफ्तार नक्सल सहयोगी में राजेश पोटाई, जगतराम कोवाची, लच्छेनराम ग्राम पिपली थाना बड़गांव के रहने वाले हैं।