कोरबा। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक युवक के साथ बर्बरता का मामला सामने आया है। .पीड़ित युवक ने बताया कि पत्नी के साथ विवाद के बाद उसने पुलिस से मदद मांगी थी, लेकिन थाने में एएसआई अश्वनी निरंकारी ने उसे बेरहमी से पीटा। जिस कारण युवक का कान का पर्दा फट गया और शरीर पर कई चोटें आईं। युवक ने बताया कि एएसआई ने दोनों गाल में थप्पड़ के साथ बेल्ट से उसकी जमकर पिटाई की है। युवक ने बाद में अपने अधिवक्ता के माध्यम से न्यायालय का रुख किया है।.न्यायालय ने मामले में संज्ञान लेते हुए युवक की मेडिकल जांच का आदेश दिया है।
