सुकमा। नक्सलियों के खिलाफ तेज़ी से सुरक्षाबलों का अभियान बढ़ता चला जा रहा है। इसी बीच टेकलगुड़ा गांव में कैम्प खोला गया है और बीस दिन के अंदर ही सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के सबसे सफलतम कमांडर माने जाने वाले माड़वी हिडमा जो वर्तमान में नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी के सदस्य बनाए गए हैं, वह नक्सलियों के नए बटालियन चीफ़ बारसे देवा के गांव पूवर्ती में आखिऱकार फ़ोर्स ने अपना डेरा जमा लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों के जवानों ने शुक्रवार की सुबह पूवर्ती गांव स्थित अपने लोकेशन को अचीव कर लिया है, वहीं जवानों के पहुंचने के साथ ही नक्सलियों की ओर से लगातार जवानों पर फ़ायरिंग शुरू कर दी गई। नक्सलियों ने जवानों पर बीजीएल से हमला किया, जिसका मौक़े पर मौजूद सुकमा डीआरजी सीआरपीएफ़ व कोबरा के जवानों ने भी जवाब देते हुए नक्सलियों पर फ़ायरिंग की। बताया गया की पूरे दिन नक्सलियों ने जवानों के डेरे पर रूक -रूककर फ़ायरिंग की। जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई कर मौक़े पर डटे रहे।