Home » घेराबंदी कर पुलिस ने 5 लोगों को पकड़ा, चोरी-छिपे कर रहे थे ये अवैध काम, दो नाबालिग भी शामिल
छत्तीसगढ़

घेराबंदी कर पुलिस ने 5 लोगों को पकड़ा, चोरी-छिपे कर रहे थे ये अवैध काम, दो नाबालिग भी शामिल

बलौदाबाजार/भाटापारा। मुखबिर की सूचना पर भाटापारा पुलिस ने छापामार कारवाई करते हुए नकली शराब बनाने वाले 5 आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में 2 अपचारी बालक भी शामिल है। पुलिस ने इनके पास से 20 लीटर नकली शराब के साथ ही 100 नग देशी मदिरा मसाला शराब की खाली शीशी, 200 नग पीले रंग का ढक्कन और नकली शराब बनाने में इस्तेमाल 2 लीटर केमिकल जैसा तरल पदार्थ बरामद किया है। अवैध रूप से शराब परिवहन में इस्तेमाल बिना नंबर मोटर सायकल स्प्लेंडर एवं बोलेरो पिकप क्रण् सीजी 22 वी-1765 को भी जब्त किया गया है। पकड़े गए आरोपियों में गोपाल बांधे पिता सावत लाल बांधे उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम बोडतरा थाना भाटापारा, नेत कुमार बांधे पिता सावत लाल बांधे उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम बोडतरा थाना भाटापारा, प्रीतम हरबंस पिता बसंत हरबंस उम्र 30 साल निवासी ग्राम परसवानी के साथ ही दो अपचारी बालक शामिल हैं।

Search

Archives