रायपुर। मुखबिर की सूचना पर पंडरी थाना पुलिस ने घेराबंदी करते हुए अवैध सामान के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 140 शीशी नशीली सिरप कोडिन जब्त किया गया है।
दरअसल 20 अप्रैल को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना पण्डरी क्षेत्रांतर्गत मोवा स्थित तालाब के पास दो व्यक्ति प्रतिबंधित नशीली सिरप रखें है और बिक्री के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। सूचना पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट व थाना पण्डरी पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्यवाही करते हुए दो व्यक्तियों को पकड़ा। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम सलमान उस्मानी निवासी संजय नगर निजामुद्दीन चौक टिकरापारा एवं मोहम्मद वसीम निवासी तालाब पार मोवा थाना पंडरी रायपुर बताया। टीम द्वारा तलाशी लेने पर उनके पास से प्रतिबंधित नशीली कोडिन सिरप बरामद हुई। प्रतिबंधित नशीली सिरप रखने के संबंध में दोनों से वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने कहने पर उनके द्वारा किसी भी प्रकार का कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के विरूद्ध धारा 135/23 धारा 21(सी) नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई है।
