Home » फार्म हाउस में बुजुर्ग दंपती की हत्या, हत्यारों की तलाश में जुटी पुलिस
छत्तीसगढ़

फार्म हाउस में बुजुर्ग दंपती की हत्या, हत्यारों की तलाश में जुटी पुलिस

बेमेतरा। फार्म हाउस में बुजुर्ग दंपती की हत्या का मामला सामने आया है। हत्यारों ने पति का बेरहमी का गला रेत दिया, वहीं पत्नी के सिर में पत्थर से वार कर लहूलुहान कर दिया। वारदात के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।मिली जानकारी के अनुसार कंडरका के ग्राम सिलघट बाड़ी निवासी सुखीराम निषाद भिलाई स्टील प्लांट (बीएसपी) से सेवानिवृत्त होने के बाद गांव के फार्म हाउस में रहकर खेती बाड़ी की देखरेख करते थे। रोज की तरह गांव वालों को बुजुर्ग दंपति नजर नहीं आए। ग्रामीण घर जाकर अंदर का नजारा देखा तो उनके होश उड़ गए। दोनों की लाश लहूलुहान अवस्था में पड़ी हुई थी। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पति की लाश खाट में मिली है, जबकि पत्नी की लाश जमीन पर पड़ी हुई थी। फॉरेंसिक की टीम सैंपल जुटा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Search

Archives