Home » पुलिस को मिली बड़ी सफलता : नकली शराब बनाने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश
छत्तीसगढ़

पुलिस को मिली बड़ी सफलता : नकली शराब बनाने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश

मुंगेली। जिले के पथरिया थाना क्षेत्र के घुटेली से देशी शराब तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 5 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिनमे 3 उत्तरप्रदेश से तो वही मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ से क्रमशः एक-एक आरोपी शामिल हैं। आरोपियों के पास से बॉटलिंग पैकिंग करने का मशीन, छत्तीसगढ़ सरकार आबकारी बोटल के ढ़क्कन, होलोग्राम स्टीकर के साथ 24 पेटी देशी शराब के साथ उत्तरप्रदेश पासिंग की महिंद्रा जायलो वाहन भी जब्त किया गया है।

मामला शराब घोटाले के आरोपों से जुड़ा हो सकता है, वही एक आरोपी पूर्व में शराब दुकान का मैनेजर रह चुका है और इन सबके बारे में जानकारी रखता है कि किस तरह से अवैध शराब का निर्माण कर होलोग्राम लगाकर सरकारी शराब बनाकर बेचा जाता है। इस पूरे मामले की जांच में स्वयं मुंगेली एसपी गिरजा शंकर जायसवाल जुटे हुए है। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि मामला कितना गंभीर है और कई महत्वपूर्ण बिंदुओ को लेकर जांच चल रही है। आरोपियों से पूछताछ के बाद और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।