Home » एक्शन मोड में पुलिस: एक दर्जन से अधिक जुआरियों को पकड़ा, सट्टे के मामले में एक आरोपी भेजा गया जेल
छत्तीसगढ़

एक्शन मोड में पुलिस: एक दर्जन से अधिक जुआरियों को पकड़ा, सट्टे के मामले में एक आरोपी भेजा गया जेल

कबीरधाम । डिप्टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा के गृह जिले में पुलिस एक्शन मोड में है। बीते दो दिन के भीतर कबीरधाम पुलिस ने जुआ, सट्टा, अवैध शराब के खिलाफ दर्जन भर कार्रवाई की है। पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्र के चार आरोपियों से 6880 रुपये की शराब, एक सट्टोरी से 550 रुपये सहित 14 जुआरियों से 14 हजार 570 रुपये जब्त किए हैं। सट्टे के मामले में पोंडी पुलिस चौकी पुलिस ने आरोपी रियाजुद्दीन उर्फ गोलू पिता जोहीयूद्दीन 38 वर्ष निवासी ग्राम पोडी को जेल भी भेजा गया है।

इसके अलावा कोतवाली पुलिस ने कवर्धा शहर वार्ड नंबर आठ शंकर नगर विनायक स्कूल के पीछे से 14 लोगों को जुआ खेलते पकड़ा है। पकड़े गए आरोपियों में इलियास खान, विनोद साहू, मुकेश साहू, महेंद्र साहू,धनंजय सिंह, रणजीत सिंह, राकेश कौशिक, सुनील कुमार, दशरथ साहू, रितेश डार्सेना, विक्रम साहू, पिंटू साहू, राधे साहू, शंकर साहू शामिल हैं।जुआरियों के खिलाफ धारा 3(2) जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्रवाई की गई।