Home » जुआ फड़ में पुलिस की दबिश : 13 जुआरी से 76 हजार रूपए जप्त, दो जुआरी पुलिस को चकमा देकर भागे
छत्तीसगढ़

जुआ फड़ में पुलिस की दबिश : 13 जुआरी से 76 हजार रूपए जप्त, दो जुआरी पुलिस को चकमा देकर भागे

कबीरधाम। नक्सल प्रभावित जंगल में चल रहे जुआ फड़ में पुलिस ने दबिश देते हुए 15 जुआरियों में से 13 को गिरफ्तार किया है। दो जुआरी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से तीन कार, 13 मोबाइल व 76080 रुपए नकद जब्त किए गए हैं।

जिले के एडिशनल एसपी पुष्पेंद्र सिंह बघेल ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम मुडघुसरी जंगल में कुछ जुआरी दांव लगा रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए दबिश दी। इस दौरान पुलिस को देखते ही जुआरी भागने लगे। टीम ने भाग रहे 13 जुआरियों को पकड़ा वहीं दो जुआरी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए।  इनके खिलाफ जुआ प्रतिशेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत कार्रवाई की गई है।

पकड़े गए जुआरियों में सोनू  30 वर्ष , अरबाज खान  19 वर्ष , सरजूनाथ  58 वर्ष सभी निवासी बैरागपारा थाना पंडरिया, मोहित 22 वर्ष  निवासी चरडोगरी थाना पिपरिया, रामकुमार पिता 48 वर्ष निवासी खैरवार खुर्द थाना चिल्फी जिला मुगेली, मनोज पात्रे 41 वर्ष  निवासी अखरार खुर्द थाना चिल्फी जिला मुंगेली, सुरजीत पात्रे 32 वर्ष निवासी गातापार थाना चिल्फी मुगेली, सलील 48 वर्ष निवासी गातापार थाना चिल्फी मुगेली, योगेन्द्र बंजारा  36 वर्ष निवासी हरदी थाना चिल्फी मुगेली, अविकाश 42 वर्ष निवासी भधरी थाना जरहागांव मुगेली, सुरजी 37 वर्ष  निवासी ग्राम पाढी थाना पंडरिया, कांताराम 45 वर्ष निवासी ग्राम पाढीथाना पंडरिया, मुकेश 30 वर्ष  निवासी ग्राम कोडापुरी थाना कुंडा शामिल हैं।