Home » दो गार्ड की हत्या का मामला: पुलिस ने वीडियो किया जारी, आरोपी को पकड़वाने पर 5 हजार का ईनाम
छत्तीसगढ़ जांजगीर-चांपा

दो गार्ड की हत्या का मामला: पुलिस ने वीडियो किया जारी, आरोपी को पकड़वाने पर 5 हजार का ईनाम

जांजगीर चांपा । जिले के चांपा थाना क्षेत्र के ग्राम सिवनी में देशी शराब की दुकान पर चार और पांच नवंबर की रात्रि में सुरक्षा में लगे दो गार्ड की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या की गई थी। एसपी विजय अग्रवाल ने आरोपी जो कि सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है उसका वीडियो जारी किया है और इसको पकड़ने में जो भी आम नागरिक मदद करेगा उसे पांच हजार रूपये के इनाम से पुरस्कृत किया जाएगा और उसकी पहचान छुपाई जाएगी। वीडियो में आरोपी चेहरे में मास्क पहना हुआ है और दुकान के अंदर से शराब की बोतल ले जाते दिख रहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम सिवनी के देशी शराब दुकान में चार से पांच नवंबर की रात्रि में दो गार्ड जय कुमार सूर्यवंशी और यदुनंदन पटेल जोकि खाट पर सोए हुए थे। पीछे से काले रंग का एक नकाब पहनकर आरोपी आया और 16 बार कुल्हाड़ी से दोनों गार्ड के सिर पर हमला कर हत्या कर दी। पूरा मंजर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। वहीं नकाब पहना हुआ आरोपी देशी शराब दुकान के अंदर घुस कर अलमारी टेबल में पैसे की खोजबीन करता रहा।

22 दिनों के बाद भी अब तक आरोपी का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं मिल पाया है। बारीकी से सीसीटीवी फुटेज को जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज को जांचने के लिए साइबर एक्सपर्ट की मदद ली जा रही है। साथ ही आस-पास की जगहों पर पुलिस लोगों से पूछताछ कर रही है। नकाबपोश आरोपी को पकड़ने के लिए टीम बनाई गई है। एसपी विजय अग्रवाल ने बताया की आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई और जो भी इस पहचान कर उसने पकड़वाने में पुलिस की सहायता करेगा उसे नगद पांच हजार रुपये की राशि प्रदान की जाएगी।