कोरबा। कहते है समय खराब हो तो हर दांव उल्टा पड़ जाता है। ये बातें इन दिनों कोरबा पुलिस पर फिट बैठ रहा है। सीएसपी के नेतृत्व में बुधवार को उरगा पुलिस पताड़ी के बेंगचुल भांठा शराब पकड़ने गई थी। शराब जब्त करने पहुंचे पुलिस की टीम को गांव की महिलाओं ने घेर लिया और पुलिस की कार्यवाही का विरोध करने लगे। विरोध इतना बढ़ गया कि पुलिस लाइन से जिले के अन्य थाने से बल मांगना पड़ा।
बता दें कि कोरबा पुलिस के सजग अभियान के तहत आज उरगा थाना क्षेत्र के (पताड़ी) बेंगचुल भांठा के बस्ती में सीएसपी भूषण एक्का के नेतृत्व में अवैध शराब पकड़ने पहुंचे थे। पुलिस की गाड़ी को देख महिलाओं ने पुलिस वाहन के सामने आकर विरोध शुरू कर दिया और पुलिस पर गलत कार्यवाही का आरोप लगाया। विवाद बढ़ता देख घटना की जानकारी एसपी को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस लाइन से अन्य थाने से पुलिस बल भेजकर मामले को शांत कराया गया है। सूत्रधार की माने तो ग्रामीणों के विरोध के बाद आरोपी को पुलिस ने छोड़ दिया है।