Home » मितानिन के साथ मारपीट : वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने लिया एक्शन, 5 गिरफ्तार
छत्तीसगढ़

मितानिन के साथ मारपीट : वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने लिया एक्शन, 5 गिरफ्तार

पेंड्रा।  मितानिन और परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है। बचरवार गांव में पदस्थ मितानिन रीता राठौर और परिवार वालों के साथ बीते 8 सितंबर को शाम 4 बजे गौरेला के लालपुर गांव में घर में घुसकर महिलाओं सहित अन्य लोगों ने मारपीट की थी।

मारपीट का वीडियो और सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद गौरेला थाने में पांच नामजद आरोपियों सहित अन्य के खिलाफ बीएनएस एक्ट की 6 अलग-अलग धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

इस घटना का वीडियो भी सामने आया है,  मारपीट करने वालों में भी महिलाएं शामिल हैं। बहरहाल गौरेला पुलिस ने इस मामले में गुलाबा बाई, पुतली बाई, उमा बाई, सल्लू राठौर, महेंद्र राठौर व अन्य लोगों के खिलाफ बीएनएस एक्ट की धारा 115(2), 190, 191(2), 296, 333, 351(3) के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।