Home » पुलिस ने बदमाशों व असामाजिक तत्वों को शांति व्यवस्था बनाए रखने की दी चेतावनी
कोरबा छत्तीसगढ़

पुलिस ने बदमाशों व असामाजिक तत्वों को शांति व्यवस्था बनाए रखने की दी चेतावनी

KORBA. चुनाव को देखते हुए जिले में धारा 144 लागू है. शहर के चप्पे चप्पे पर पुलिस की चौकसी है. इसके साथ ही पूरे शहर में पुलिस ने फ्लैग मार्च कर संदेश दिया कि उपद्रवी तत्वों पर हमारी नजर है और नागरिक अमन चैन से रहें.

पुलिस अधीक्षक यू उदय किरण के निर्देशन पर मंगलवार की शाम सिटी कोतवाली से नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का के नेतृत्व में सिटी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रूपक शर्मा समेत अन्य पुलिस अधिकारियों ने शहर में पैदल मार्च किया। शहर के मुख्य मार्ग पर पैदल मार्च के जरिए बदमाशों व असामाजिक तत्वों को शांति व्यवस्था बनाए रखने की चेतावनी दी। आचार संहिता में अब कोई भी बदमाशी करेगा तो सीधे पुलिस का डंडा चलेगा।

पुलिस का फ्लैग मार्च कोसाबाड़ी चौक पर समाप्त हुआ जहां खुद पुलिस अधीक्षक उदय किरण ने अपने मात हत अधिकारियों और कर्मचारियों के कार्यों की सराहना की और उन्होंने कहा कि उनके द्वारा जो कार्य किया जा रहा है वह काफी सराहनीय है और इसी तरह से उनके द्वारा कार्य किया जाता रहेगा।

Search

Archives