जांजगीर-चांपा। बैंक कर्मचारी बनकर ग्रामीणों को लाखों का चूना लगाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी अभी भी फरार है। आरोपी किओस्क बैंक का आईडी दिलाने के नाम पर ठगी करते थे।
मिली जानकारी के अनुसार सोठी निवासी हीराराम केंवट ने बम्हनीडीह थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उच्चभिट्टी निवासी निर्मल चंद्रा से पहचान हुई थी। निर्मल चंद्रा ने अपने आपको बैंक का कर्मचारी बताकर प्रार्थी को किओस्क बैंक का आईडी दिलाने का झांसा दिया। इसके एवज में आरोपी ने प्रार्थी से दो किश्तों में 20 हजार रूपए फोन पे के माध्यम से ले लिए। जब प्रार्थी को आईडी नहीं मिली तो उन्होंने आरोपी निर्मल चंद्रा के संबंध में पता किया तो उन्हें जानकारी मिली कि आरोपी बैंक का कर्मचारी नहीं है। आरोपी द्वारा प्रार्थी के अन्य साथियों से भी आईडी दिलाने के नाम पर पैसा लिया है। जिस पर उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इधर इस मामले में बम्हनीडीह पुलिस ने तत्काल मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने दबिश देकर आरोपी निर्मल चंद्रा को उसके ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने बताया कि अपने एक साथी के साथ मिलकर कुल 1,08,839 से अधिक रूपए की ठगी की है। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक मणिकांत पांडेय थाना प्रभारी बम्हनीडीह, सउनि बीरेंद्र सिंह एवं थाना स्टाफ का सराहनीया योगदान रहा।