Home » छत्तीसगढ़ के इस संभाग में भारी बारिश की संभावना
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के इस संभाग में भारी बारिश की संभावना

रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मानसून सक्रिय होने की संभावना है। इसके चलते अगले तीन दिनों तक प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।

आज यानी शुक्रवार से सरगुजा और बिलासपुर संभाग के जिलों में भारी बारिश की संभावना है, वहीं गुरुवार को मानसून सामान्य रहा। प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक गंगीय पश्चिम बंगाल में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इसके प्रभाव से अगले तीन दिनों तक छत्तीसगढ़ में अधिकांश स्थानों पर बारिश होने की संभावना है, वहीं सरगुजा और बिलासपुर संभाग के जिलों में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के कारण कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है। इसके प्रभाव से प्रदेश में बारिश की स्थिति बनी हुई है।