कोरबा। नगरीय निकाय चुनाव में पुलिस पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रही है। आचार संहिता के बावजूद कई वार्डो में विवाद की स्थिति निर्मित हो रही है। ऐसे ही जिले के वार्ड 6 में पोस्टर फाड़ने की घटना विगत मंगलवार को सामने आई है। यहां वार्ड के निर्दलीय प्रत्याशी संजय सिंह भंडारी के समर्थकों ने दीवारों पर पोस्टर और फ्लैक्स लगाया है। इसके लिए बकायदा पहले सहमति भी ली है। इसके बावजूद शरारती तत्वों ने फाड़कर नीचे फेंक दिया। प्रत्याशी के समर्थकों ने फटे हुए पोस्टर के टुकड़े भी दिखाए।
इसी तरह की एक घटना और सामने आई है। निर्दलीय प्रत्याशी के फ्लैक्स पर दो कागज का पाम्पलेट लगा दिया गया है, जोकि भाजपा की महापौर प्रत्याशी संजू देवी राजपूत का है। इस पाम्पलेट को खुद निर्दलीय प्रत्याशी संजय भंडारी ने अपने मोबाईल कैमरे में कैद किया है। शरारती तत्वों की इस हरकत से बड़ी पार्टियों के पार्षद प्रत्याशियों की छवि भी खराब हो रही है। इसका असर बड़ी पार्टियों को मिलने वाले मतों पर भी पड़ सकता है। निर्दलीय प्रत्याशी संजय सिंह भंडारी को बैट चुनाव निशान मिला है। उनका कहना है कि हमारे समर्थक प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं। बड़ी पार्टियों के प्रत्याशियों से कोई शिकायत नहीं है। प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आम जनता करेगी।