कांकेर। जिले के पंखाजुर थाना क्षेत्रांतर्गत एक युवक की हत्या के मामले में ग्रामीणों पर दर्ज हुई एफआईआर को वापस लेने की मांग नक्सलियों ने की है। इसे लेकर नक्सलियों ने सड़क किनारे बैनर भी लगाए हैं। आरोप है कि मामले में पुलिस ने ग्रामीणों पर झूठी एफआईआर दर्ज की है।
आदिवासी ग्रामीणों पर दर्ज एफआईआर वापस लेने की मांग करते हुए गिरफ्तारी का विरोध किया है। नक्सलियों की परतापुर एरिया कमेटी की ओर से यह पोस्टर और बैनर लगाए गए हैं। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस ने पोस्टर व बैनर को अपने कब्जे में ले लिया है।
कुछ दिन पहले भी कोयलीबेड़ा क्षेत्र के खूड़गांव के पास भारी मात्रा में नक्सलियों ने पर्चे फेंके थे। इसमें भी पुलिस की ओर से की गई गिरफ्तारी का विरोध किया गया था। वहीं गिरफ्तारी को पुलिस नक्सल संगठन से जोड़कर देख रही है।
