Home » कार्यालय का ताला टूटा देख प्रधान पाठक के उड़े होश, भीतर जाकर देखा तो ये सामान थे गायब
छत्तीसगढ़

कार्यालय का ताला टूटा देख प्रधान पाठक के उड़े होश, भीतर जाकर देखा तो ये सामान थे गायब

मालखरौदा। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला से अज्ञात चोरों ने क्लास रूम में रखे कम्प्यूटर, पिं्रटर सहित अन्य सामानों की चोरी कर ली है। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार ग्राम जमगहन के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला का अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर कम्प्यूटर, प्रिंटर सहित अन्य सामानों की चोरी कर ली गई है। 21 फरवरी शाम शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक गुलाब सिंह यादव स्टाफ के साथ गेट पर ताला लगाकर घर लौट गए। दूसरे दिन सुबह जब स्कूल पहुंचे तो गेट का ताला टूटा हुआ था। क्लासरूम से कम्प्यूटर, प्रिंटर, माउस के साथ ही अन्य सामानों की चोरी कर ली गई थी। इसके बाद घटना की सूचना प्रधान पाठक ने थाना पहुंचकर पुलिस को दी। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पतासाजी शुरू कर दी है।

Search

Archives