राजनांदगांव। डोंगरगढ़ में पहाड़ी पर विराजित विश्व प्रसिद्ध मां बम्लेश्वरी मंदिर में चिरौंजी दाने (इलायची दाना) का प्रसाद चढ़ाया जाता है। मंदिर का प्रसाद ग्राम राका के मजहर खान की अवैध फैक्ट्री में बनाया जाता है। इसमें उसका मुर्गीखाना (पोल्ट्री फार्म) भी है। फैक्ट्री का संचालन बिना लाइसेंस के किया जा रहा।
प्रसाद के पैकेट में न तो बैच नंबर है और न ही पैकेजिंग डेट का उल्लेख है। गुरुवार को हुआ प्रसाद का नमूना लेने खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम वहां पहुंची, तो इसका खुलासा हुआ। टीम ने नमूने को जांच के लिए रायपुर प्रयोगशाला भेजा है। रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने मजहर खान की फैक्ट्री को सील कर दिया है।
डोंगरगढ़ शहर से लगभग 3 किलोमीटर दूर ग्राम राका में एक ही परिसर में मुर्गी फार्म और प्रसाद बनाने वाली फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है। वहां तैयार चिरौंजी दाना वाला प्रसाद मां बम्लेश्वरी मंदिर परिसर में संचालित दुकानों में बेचा जाता है, जहां से वह मंदिर तक पहुंच रहा है। गुणवत्ता व फैक्ट्री के अवैध रूप से संचालन की शिकायत पर प्रशासन की टीम ने गुरुवार को दोपहर में वहां दबिश दी। उसके बाद पता चला कि एक ही परिसर में पोल्ट्री फार्म और प्रसाद तैयार करने वाली फैक्ट्री भी है। हालांकि दोनों जगह कामों के लिए अलग-अलग मजदूर हैं। टीम ने परिसर में गंदगी भी पाई।
धार्मिक आस्था के साथ नहीं होने देंगे खिलवाड़
सांसद संतोष पांडेय, ने कहा कि विभिन्न माध्यमों से प्रारंभिक जानकारी मिली है। विस्तृत जानकारी ले रहा हूं। प्रशासन को जांच करने कहा है। अगर, किसी तरह की गड़बड़ी पाई गई, तो निश्चित तौर पर कार्रवाई होगी। धार्मिक आस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।