0 पहले भी कई महिलाओं से शादी कर की है ठगी
रायगढ़। ठगी व दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दिल्ली से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी मैट्रिमोनियल साइट पर फर्जी आईडी बनाकर खुद को आईबी और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो होना बताता था और नौकरीपेशा वाली महिलाओं को अपना शिकार बनाता था। महिला की शिकायत पर धरमजयगढ़ थाना और सायबर सेल की संयुक्त टीम ने दिल्ली से आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। इनके पास से ठगी कर खरीदी गई स्कोडा कार, फर्जी आईडी व मोबाइल जप्त किया है। पुलिस ने अपराध दर्ज करते हुए आरोपी युवक को न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के धरमजयगढ़ क्षेत्र की एक महिला शासकीय सेवक ने एसपी कार्यालय आकर पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार से शिकायत की थी कि उसके साथ एक व्यक्ति मैट्रिमोनी साइट के जरिए संपर्क में आया। जिसने खुद को आईबी का अधिकारी बताकर महिला से नजदीकियां बनाई। प्रेमजाल में फंसाया और ब्याह भी रचाया। इस दौरान आरोपी ने अलग-अलग बहानों से लगभग 30 लाख रुपये की ठगी की और फरार हो गया। पीड़िता ने यह भी बताया कि आरोपी इन्द्रनाथ नाम बदलकर रोहित नाम से मैट्रिमोनी साइट पर प्रोफाइल बनाई है। इंस्टाग्राम और फेसबुक व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए कामकाजी महिलाओं को टारगेट करता है। पीड़िता ने बताया कि उसके साथ घोखा हुआ है और इसका खुलासा तब हुआ जब फेसबुक इंस्टाग्राम के जरिए आरोपी का शिकार बनी अन्य महिलाओं से संपर्क हुआ। मामले को गंभीरता से लेते हुए अधिकारी के निर्देश पर थाना धरमजयगढ़ में शिकायत आवेदन पर से अपराध दर्ज कर साइबर सेल और धरमजयगढ़ पुलिस को मामले की जांच करने के निर्देश दिए गए। जांच में पता चला कि पीड़िता का वर्ष 2018 में शादी डाट कॉम पर रोहित लकड़ा नाम से बने प्रोफाइल व्यक्ति से परिचय हुआ था जिसने खुद को आईबी अधिकारी होना बताया था। मेल-मिलाप बढ़ने के साथ ही दोनों ने वर्ष 2021 में आर्य समाज मंदिर में शादी कर लिया। रोहित लकड़ा ने विभाग से सस्पेंड हूँ कहते हुए पहले 70 हजार रुपये धोखा देकर लिया और दिल्ली जाने की बात कहते हुए चला गया। कुछ दिनों के बाद रोहित लकड़ा धरमजयगढ़ आकर बिलासपुर स्कोड़ा शोरूम से पीड़िता के नाम से फाईनेंस में 22 लाख रुपये की स्कोडा कार क्रमांक सीजी 13 एएस 9787 लिया। पीड़िता ने बताया कि रोहित लकड़ा जब अपने बहन की शादी में शामिल होने माटोली, जशपुर ले कर गया, वहां रोहित लकड़ा का वास्तविक नाम इन्द्रनाथ जाही होना पता चला। उसके इंस्टाग्राम फेसबुक आईडी देखने से यह पता चला कि वह पहले भी कई महिलाओं के साथ संपर्क में रहा है और कई शादियां कर चुका है। जब तक पता चला तब तक रोहित उर्फ इन्द्रनाथ जाड़ी दिल्ली में एक नई युवती को झांसा देकर उसके साथ ब्याह रचा लिया था और दिल्ली में छिप कर बैठा था। धरमजयगढ़ एसडीओपी दीपक मिश्रा ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध थाना धरमजयगढ़ में अपराध क्रमांक 48/2023 धारा 419, 420 आईपीसी 376 का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया और पतासाजी शुरू की गई। अंततः आरोपी युवक को दिल्ली से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में लेते हुए जेल दाखिल करा दिया गया है।