बिलासपुर। मस्तूरी विकासखंड अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला सोन में बच्चों द्वारा मध्यान्ह भोजन का चावल सायकल में ढोंकर लाया जा रहा था। जिसका वीडियो वायरल होने पर बीईओ की रिपोर्ट पर डीईओ ने उक्त प्रधान पाठिका को सस्पेंड कर दिया है।
गौरतलब है कि मस्तूरी विकासखंड में बच्चों से सायकल पर चावल की बोरी मंगाने का मामला प्रकाश में आया था। अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लिया और जांच कराई। जिसमें प्रधान पाठिका पुष्पा साहू को जिम्मेदार मामनते हुए यह कार्रवाई की गई है। जिन्हें निलंबित कर पचपेड़ी कन्या शाला में अटैच कर दिया गया है।