प्रदेश में तीसरे चरण में 7 मई को चुनाव होना है। बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज नेता अपने पक्ष में वोट डालने के लिए जगह-जगह जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेता वोटरों को रिझाने छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे हैं। इसी क्रम में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी आज छत्तीसगढ़ प्रवास पर हैं।
प्रियंका गांधी कोरबा संसदीय क्षेत्र के चिरमिरी में जनसभा को संबोधित कर रही हैं। डोमनहिल ग्राउंड में कोरबा लोकसभा प्रत्याशी ज्योत्सना महंत के पक्ष में न्याय संकल्प रैली को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी संबोधित कर रही है।
मंच पर कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू, अमरजीत भगत, मोहन मरकाम समेत कई पूर्व मंत्री और पूर्व विधायक मौजूद हैं।