बिलासपुर। जनकल्याण एवं आपातकालीन सेवा के दृष्टिकोण से लगातार कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में डॉयल 112 बिलासपुर को सूचना प्राप्त हुई थी कि सिरगिट्टी क्षेत्र के यदुनंदन नगर रोड तिफरा में अज्ञात कारणों से एक महिला ने कीटनाशक का सेवन कर लिया है। महिला की हालत गंभीर होने एवं अस्पताल ले जाने का कोई साधन उपलब्ध नहीं है, सूचना पर सरकंडा इगल वन को मिलने पर इवेंट में तत्परता दिखाते हुए आरक्षक राकश काछी एवं चालक रमेश साहू तत्काल घटनास्थल पहुंचकर घायल को अपनी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए तत्काल उपचार हेतु सिम्स में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा उसे अब खतरे से बाहर होना बताया गया।
पुलिस अधीक्षक जिला बिलासपुर रजनेश सिंह ने 112 टीम की पीठ थपथपाकर उनके कार्य की प्रशंसा की गई। साथ ही पुरस्कृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक बिलासपुर ने कहा कि अपराध, अपराधी, घटना, दुर्घटना या किसी भी परिस्थिति में पुलिस की सहायता की जरूरत होने पर बिना किसी झिझक के डॉयल 112 पर कॉल करें या किसी भी अन्य माध्यम से पुलिस को सूचित करें, बिलासपुर पुलिस आमजन की सहायता के लिए सदैव तत्पर रहती है।