Home » हादसों को रोकने पुल-पुलिया और रोड किनारे पेड़ में लगाए गए रेडियम रिफ्लेक्टर
छत्तीसगढ़

हादसों को रोकने पुल-पुलिया और रोड किनारे पेड़ में लगाए गए रेडियम रिफ्लेक्टर

कोरबा। रात के अंधेरे में रोड किनारे के पेड़ व पुल-पुलिया से वाहनों की टक्कर से होने वाले हादसे को रोकने पाली पुलिस ने रेडियम रिफ्लेक्टर टेप लगाने की पहल की।

थाना प्रभारी चमन सिन्हा के नेतृत्व में पाली पुलिस की टीम ने यह विशेष अभियान चलाया। राष्ट्रीय राजमार्ग और पाली-दीपका रोड पर सड़क किनारे पेड़, पुल-पुलिया पर रेडियम रिफ्लेक्टर टेप लगाया, ताकि रात में आवाजाही कर रहे वाहन चालकों में को दूर से ही पेड़, पुल-पुलिया आसानी से नजर आ जाए और सड़क हादसे को रोका जा सके। पाली पुलिस की टीम ने बस, ऑटो, ट्रेलर चालकों को यातायात नियमों का पालन कर वाहन चलाने की समझाइश भी दी। सुरक्षित सफर के लिए यातायात नियमों का पालन करना जरूरी बताया।