Home » रक्षाबंधन: 30 अगस्त को पूरे दिन रहेगी भद्रा, जानें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त
छत्तीसगढ़

रक्षाबंधन: 30 अगस्त को पूरे दिन रहेगी भद्रा, जानें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त

Festival :भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का त्यौहार मनाने को लेकर इस बार भ्रम की स्थिति बनी हुई है। हिन्दू पंचाग के अनुसार 30 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा। हालांकि रक्षाबंधन के दिन इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि भद्रकाल में राखी नहीं बांधनी चाहिए और इस बार 30 अगस्त को पूरे दिन भद्रा रहेगी। इसलिए बहनों में भाई को राखी बांधने को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई है।

0 सावन पूर्णिमा तिथि और शुभ मुहूर्त
हिंदू पंचांग के अनुसार 30 अगस्त को सुबह 10 बजकर 58 मिनट से पूर्णिमा तिथि लगने साथ ही भद्रा लग जाएगी जो रात को 09 बजकर 02 मिनट तक रहेगी। वहीं दूसरी तरफ श्रावण पूर्णिमा 31 अगस्त को सुबह 7 बजकर 7 मिनट पर समाप्त हो जाएगी। 30 अगस्त को राखी बांधने का मुहूर्त रात 9 बजकर 02 मिनट से लेकर 31 अगस्त को सुबह 07 बजकर 05 मिनट तक है।
शास्त्रों में भद्रा काल में श्रावणी पर्व मनाने भी निषेध कहा गया है और इस दिन भद्रा का काल रात्रि 9.02 तक रहेगा। इस समय के बाद ही राखी बांधना ज्यादा उपयुक्त रहेगा।