Home » मंदिर दर्शन के लिए पहुंची किशोरी के साथ दुष्कर्म, साथी युवक के साथ की मारपीट और लूट लिए 20 हजार
छत्तीसगढ़

मंदिर दर्शन के लिए पहुंची किशोरी के साथ दुष्कर्म, साथी युवक के साथ की मारपीट और लूट लिए 20 हजार

कवर्धा। पहाड़ी मंदिर दर्शन करने पहुंची किशोरी के साथ दुष्कर्म एवं उसके साथी युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। घटना बलरामपुर जिले के रामानुजगंज की है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर 15 वर्षीय पहाड़ी कोरवा किशोरी अपने साथी युवक के साथ पहाड़ी मंदिर दर्शन करने के लिए पहुंचे थे। पहाड़ी मंदिर चढ़ने के दौरान वहां मौजूद तीन युवकों ने दोनों को रोका और धमकाते हुए कहा कि तुम दोनों यहां गलत काम करने आए हो, पुलिस को सौंपने के लिए कई जगह फोन भी किया। पुलिस तो नहीं पहुंची पर देखते ही देखते उनके दो अन्य साथी वहां जरूर पहुंच गए। इसके बाद सभी ने उनके साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। उनके पास रखे हुए 20 हजार रूपए को बदमाशों ने लूट लिए। इतना ही नहीं इनमें से दो युवकों ने किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म भी किया। घटना को अंजाम देने के बाद सभी वहां से फरार हो गए।

0 थाना पहुंची किशोरी
शनिवार को किशोरी रामानुजगंज थाना पहुंची। मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए अमित केरकेट्टा 26 वर्ष, गुलाबचंद पुरी 28 वर्ष, मजबुल्ला अंसारी 28 वर्ष, शंकर सोनी 36 वर्ष व हसनेन अंसारी 22 वर्ष को हिरासत में लिया। वे आदतन नशेड़ी और अपराधी किस्म के युवक हैं।

0 फरार हुए दो आरोपी, चार सस्पेंड
हिरासत में लिए गए 5 आरोपियों में से देर रात दो आरोपी शंकर सोनी व हसनेन अंसारी पुलिस को चकमा देते हुए फरार हो गए। बलरामपुर एसपी डाॅ. उमेद सिंह ने इस लापरवाही पर एएसआई रोपण राम पैकरा सहित तीन आरक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।

0 लंबे समय से दे रहे हैं घटना को अंजाम
बताया जा रहा है कि लूट व सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पकड़े गए 5 आरोपी लंबे समय से इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे थे। पहाड़ी देवी माई मंदिर व वनवाटिका क्षेत्र में पहुंचने वाले जोड़ों को अपना शिकार बना रहे थे। कुछ मामले में प्राथमिकी भी दर्ज हुई, लेकिन कठोर कार्रवाई के अभाव में हर बार अपराधी बच निकलते रहे, जिससे इनका मनोबल बढ़ता रहा।