कोरबा. सर्वमंगला नगर वार्ड 54 के छोटा मैदान में दशहरा पर्व पर पारंपरिक तरीके से रावण दहन किया गया। इस मौके वार्ड के लोगों में काफी उत्साह था. यहां आसपास के क्षेत्र से भी दशहरा उत्सव मनाने आये थे.
रावण दहन से पहले श्रीराम सेना को पूरे गांव का भ्रमण कराया गया. रावण दहन से पहले जबरदस्त आतिशबाजी की गई. उसके बाद जय श्री राम के नारे के साथ रावण के पुतले दहन का किया गया. आग लगते ही रावण धू-धू कर जल उठा। इस पर पूरा मैदान जय श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा। न्याय की अन्याय पर, सदाचार की दुराचार पर, धर्म की अधर्म पर, गर्व की अहंकार पर, अच्छाई की बुराई पर, सत्य की असत्य पर और अंधकार पर उजाले के विजय का प्रतीक विजय दशमी का पर्व मंगलवार को हर्षाेल्लास मनाया गया। रावण दहन के बाद जगराता का कार्यक्रम दुर्गा समिति के द्वारा रखा गया था. जिसे सुनने के लिए लोग रात तक बैठे रहें.
आज बड़ा दशहरा मैदान में आज रावण दहन
वहीं आज सर्वमंगला नगर वार्ड 54 के बड़ा दशहरा मैदान में आज रावण दहन किया जायेगा. समिति के द्वारा आयोजन की पूरी तैयारी कर ली गई है. यहां रावण दहन को देखने आसपास के ग्रामीण लोग भी पहुंचते हैं.