Home » सर्वमंगला नगर में दो दिन होगा रावण दहन, 24 को छोटा मैदान एवं 25 को बड़ा मैदान में
कोरबा छत्तीसगढ़

सर्वमंगला नगर में दो दिन होगा रावण दहन, 24 को छोटा मैदान एवं 25 को बड़ा मैदान में

कोरबा. सर्वमंगला नगर वार्ड नंबर 54 में बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में मनाया जाने वाला त्योहार काफी विशेष माना जाता है।  सर्वमंगला नगर में इस वर्ष भी धूमधाम से मनाया जायेगा. यहां का रावण दहन पूरे क्षेत्र में प्रसिद्ध है, जिले भर से लोग यहां का रावण दहन देखने आते हैं. यहां की आतिशबाजी देखने लायक रहता है.

ज्ञात हो कि सर्वमंगला नगर में रावण दहन का कार्यक्रम दो दिन होगा. 24 अक्टूबर को विजय दशमी के दिन छोटा मैदान में रावण दहन होगा. रावण दहन के पश्चात यहां लोक गायक विशु श्रीवास का जगराता कार्यक्रम रखा गया है एवं बड़ा मैदान में दशहरा का पर्व एक दिन बाद 25 अक्टूबर को मनाया जायेगा. रावण दहन के पश्चात यहां प्रदेश के विख्यात गायक नीलकमल वैष्णव का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

सर्वमंगला नगर में दोनों ही समितियों द्वारा दशहरा पर्व को लेकर विशेष तैयारियां की गई है। रावण के विशाल पुतले का निर्माण कराया गया है। नवरात्री में 9 दिन तक डांडिया व गरबा को लेकर ग्रामीणों काफी उत्साह रहा। दशहरा पर्व के मद्देनजर यहां स्थानीय लोगों के साथ ही आसपास के बड़ी संख्या में गांव के ग्रामीण जुटते है। समिती के पदाधिकारियों ने अधिक से अधिक लोगों को इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की गई है।

 

Search

Archives