दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर मकान में चलेगा बुलडोजर
रायगढ़। महाठग बंटी साहू उर्फ़ रावण के मकान को तोड़ने प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। मारपीट के मामले में पुलिस द्वारा उसे जेल भेजनें के बाद नगर निगम ने बंटी साहू के मकान को तोड़ने की कार्रवाई शुरू करते हुए नोटिस दिया था। निगम की ओर से नोटिस देकर भवन निर्माण संबधित दस्तावेज प्रस्तुत करने कहा गया था। निगम की इस नोटिस के विरुद्ध बंटी की पत्नी हरावती साहू ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट ने राहत देते हुए दस्तावेज प्रस्तुत करने 15 दिन की मोहलत देने को कहा था। निर्धारित समायावधि में भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये जाने पर निगम अमला शनिवार को पुनः नोटिस देने पंहुचा था। बंटी के परिजनों ने नोटिस लेने से इनकार करते हुए काफी बवाल मचाया, जिस पर निगम की टीम ने मकान पर नोटिस चस्पा कर तामिली की कार्रवाई की है।