कांकेर। प्रदेश सरकार कुपोषण दूर करने के लिए अभियान चला रही है, लेकिन पिछले पांच माह से कई गांवों के आंगनबाड़ी केंद्रों में रेडी-टू-ईट की सप्लाई नहीं हो सकी है। इससे नाराज महिलाओं ने सोमवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर अपनी भड़ास निकालीं। महिलाओं का कहना है कि सप्लाई बंद होने से गर्भवती माताएं और बच्चों को पोषण आहार नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में कुपोषण से लड़ाई हम कैसे लड़ेंगे। महिलाओं ने बताया कि ग्राम भर्रीटोला, ढेकुना, बनसागर सहित जिले के दर्जन भर गांव में रेडी टू ईट की सप्लाई जनवरी माह से बंद है। आंगनबाड़ी केंद्रों में सप्लाई नहीं होने से महिलाएं और बच्चे प्रभावित हो रहे हैं।
0 जल्द होगा निराकरण
मामले में महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी हरिकीर्तन राठौर का कहना है कि शिकायत मिली है। जो समूह रेडी-टू-इट सप्लाई करता था वह अब बांटना नहीं चाहता है। जल्द ही समस्या का निराकरण किया जाएगा।