बीजापुर। हफ्ते भर से बस्तरिया बटालियन का एक जवान लापता है। मामले में परिजनों ने नक्सलियों पर अपहरण का आरोप लगाया है। बताया जा रहा कि अपहृत आरक्षक शंकर कुडियम एरमनार गांव का रहने वाला है और वह बीजापुर पुलिस लाइन में पदस्थ था। शंकर 27 और 28 सितंबर से अनुपस्थित था। 29 सितंबर को भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के उसपरी गांव से अपहरण कर ले जाने की जानकारी सामने आई है, वहीं परिजनों और सर्व आदिवासी समाज ने जवान के सकुशल रिहाई के लिए नक्सल संगठन से अपील की है।
सूत्रों की मानें तो कल नक्सली उसपरी गांव में जनअदालत लगाएंगे। वहीं एसपी आंजनेय वार्ष्णेय का कहना है कि जवान शंकर कुडियम गैरहाजिर है। इसके अतिरिक्त विभाग को अन्य कोई जानकारी नहीं है।
0 परजनों ने कहा- नक्सलियों ने किया अगवा
अपहृत आरक्षक शंकर कुड़ियाम के परिजनों का कहना है 6 दिन पूर्व वह भैरमगढ़ गया था, तब से वह घर वापस नहीं आया है। परिवार अपने स्तर से खोजबीन कर रही है पर कहीं कोई जानकारी नहीं मिल रही है। परिजन सप्ताहभर से चिंतित व परेशान हैं। परिवार के सदस्यों के मुताबिक उसे नक्सलियों ने अगवा किया है। नक्सलियों से छुड़वाने के लिए परिवार के सदस्यों ने सर्व आदिवासी समाज ब्लाक ईकाई भैरमगढ़ से सहयोग की अपील की है।