Home » रेणुका सिंह बन सकती हैं प्रदेश की पहली महिला मुख्यमंत्री, लग रहे जिंदाबाद के नारे
छत्तीसगढ़

रेणुका सिंह बन सकती हैं प्रदेश की पहली महिला मुख्यमंत्री, लग रहे जिंदाबाद के नारे

अम्बिकापुर। रेणुका सिंह का नाम सीएम की रेस में सबसे पहले नंबर पर है । सरगुजा की अवाम ने शायद इस भविष्य को पहले ही भाप लिया था, तभी तो सरगुजा संभाग की 14 में से 14 सीट बीजेपी की झोली में डाल दी। अब बेसब्री से रेणुका सिंह के नाम पर सीएम पद की उम्मीद लगातार सोशल मीडिया में तैर रही है।

भाजपा कार्यकर्ता सहित सरगुजा की जनता सोशल मीडिया में सीएम दीदी जिंदाबाद के नारे लगा रहे है तो वही मीडिया में सूत्रधार अनुसार सीएम पद की रेस में पहला नाम आने से खुशी की लहर दिखाई दे रही है। रेणुका सिंह सरगुजा से सांसद और केंद्रीय मंत्री है वर्तमान में उन्हें भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र से भाजपा ने प्रत्यासी बनाया और रेणुका सिंह को क्षेत्र वासियों ने जीता कर विधानसभा जाने का रास्ता साफ कर दिया है। रेणुका सिंह बड़ा चेहरा और लोकप्रिय नेता रही है। अब जनता की उम्मीदे शिर्ष नेतृत्व से बढ़ती जा रही है सरगुजा संभाग की जनता उन्हें सीएम के रूप में देखना चाहती है। भाजपा ने विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत से जीत हासिल की है। यहां तक कि डिप्टी सीएम टीएस बाबा को भी हार का सामना करना पड़ा। बाबा ने भी कहा है कि रमन सिंह छत्तीसगढ़ के सीएम रह चुके हैं। उन्हें अच्छी समझ है अगर दूसरे चेहरे की बात करे तो रेणुका सिंह को सीएम बनाया जाए तो मुझे व्यक्तिगत खुशी मिलेगी।