Home » रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया राजस्व निरीक्षक, एसीबी की टीम ने किया गिरफ्तार
छत्तीसगढ़

रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया राजस्व निरीक्षक, एसीबी की टीम ने किया गिरफ्तार

सक्ती। छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई में एक और बड़ा मामला सामने आया है। सक्ती जिले के राजस्व निरीक्षक बद्री नारायण जांगड़े को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। यह मामला एक किसान की जमीन के सीमांकन से जुड़ा है।

जानकारी के मुताबिक, किसान से राजस्व निरीक्षक ने इस काम के बदले 1 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। इसमें से 50 हजार रुपये वह पहले ही ले चुका था। बाकी 50 हजार रुपये की मांग को लेकर किसान को लगातार परेशान किया जा रहा था। परेशान किसान, जो हसौद तहसील के भातमाहुल गांव का निवासी है, ने आखिरकार एसीबी से इसकी शिकायत की।

शिकायत की जांच में इसे सही पाया गया, जिसके बाद एसीबी ने कार्रवाई की योजना बनाई। एसीबी ने किसान को कैमिकल लगे 30 हजार रुपये के नोट देकर राजस्व निरीक्षक के पास भेजा। तय योजना के अनुसार, एसीबी की टीम सादे कपड़ों में आसपास तैनात रही। जैसे ही निरीक्षक ने पैसे स्वीकार किए, एसीबी की टीम ने मौके पर पहुंचकर उन्हें गिरफ्तार कर लियां।

Search

Archives