Home » दुर्ग में सड़क हादसा : सड़क किनारे खड़ी ट्रक से टकराई बस, 43 यात्री घायल, बच्ची की मौत
छत्तीसगढ़

दुर्ग में सड़क हादसा : सड़क किनारे खड़ी ट्रक से टकराई बस, 43 यात्री घायल, बच्ची की मौत

दुर्ग। दुर्ग से पूरी जा रही यात्री बस महासमुंद के घंटेश्वरी मंदिर से करीब 200 मीटर की दूरी पर सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकरा गई। इस दौरान बस में सवार करीब 43 यात्री घायल हुए हैं, वहीं एक बच्ची की मौत हो गई। हादसा सुबह 4 बजे हुआ।

नेशनल हाईवे 53 पर सरायपाली के घंटेश्वरी मंदिर के पास हुए इस हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई। घटना शुक्रवार सुबह करीब चार बजे की बताई जा रही है। बता दें, नेशनल हाईवे में करीब दो दिनों से खराब हालत में ये ट्रक खड़ा था। आखिर इस ट्रक को वहां से क्यों नहीं हटाया गया। यह अपने आप में गंभीर प्रश्न हैं।

Search

Archives