Home » राजेन्द्र नगर में सड़क हादसा : ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, मौके पर हुई बाइक चालक की मौत
छत्तीसगढ़

राजेन्द्र नगर में सड़क हादसा : ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, मौके पर हुई बाइक चालक की मौत

बिलासपुर। बीती रात लगभग 11 बजे सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत राजेन्द्र नगर चौक के पास भक्त कंवर राम प्रवेश द्वार के सामने तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आसपास के लोगों ने डॉयल 112 को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर मरच्युरी भेज दिया है। दुर्घटनाकारित ट्रक सीजी 10 एयू 5399 को भी जप्त कर लिया गया है। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। उसके बैग में तलाशी लेने पर पुलिस को दस्तावेज मिला, जिसमें मृतक का नाम हरि किशन जायसवाल पिता नारायण 23 वर्ष निवासी सरवानी खरसिया जिला रायगढ़ पाया गया है। पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।

Search

Archives