Home » सड़क हादसा : मौत बनकर दौड़ रहे भारी वाहन, फिर एक बाइक सवार को रौंदा, हुई दर्दनाक मौत
छत्तीसगढ़

सड़क हादसा : मौत बनकर दौड़ रहे भारी वाहन, फिर एक बाइक सवार को रौंदा, हुई दर्दनाक मौत

बिलासपुर। रविवार की शाम एक बार फिर दर्दनाक हादसा सामने आया है। शहर की ओर से सीपत की ओर जा रहे एक बाइक सवार को हाइवा ने अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर मारने के साथ ही वाहन उसे घसीटते हुए आगे बढ़ गया। जिससे बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार शाम 6.30 बजे बाइक क्रमांक सीजी 10 बीएम 1557 में बाइक सवार बिलासपुर से सीपत की ओर जा रहा था। मोपका पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर तालाब के पास पहुंचा था। तभी तेज रफ्तार हाइवा क्रमांक सीजी 10 सी 2367 के चालक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। बाइक सवार वाहन सहित हाइवा के नीचे फंस गया। हाइवा कुछ दूर तक घसीटते हुए आगे बढ़ गया। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। मोपका चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मरच्युरी भेज दिया है। हाइवा को जप्त कर चालक को हिरासत में लिया गया है। देर रात तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। मृतक के हाथ में राम राय गुदा हुआ है। शव के पास से पहचान का कोई सामान नहीं मिला। बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर के माध्यम से पहचान की कोशिश की जा रही है।