Home » सदर बाजार में खरीदारी करने पहुंचे व्यक्ति से दिनदहाड़े 3.50 लाख की लूट
छत्तीसगढ़

सदर बाजार में खरीदारी करने पहुंचे व्यक्ति से दिनदहाड़े 3.50 लाख की लूट

बिलासपुर। शहर में सड़कों पर अपराधी बेखौफ किसी भी घटना को अंजाम दे रहे हैं। लूटमार, चाकूबाजी की घटनाएं आम हो गई है। इसी बीच गुरूवार की शाम शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सदर बाजार में खरीदारी करने आए प्रार्थी से 3.50 लाख की लूट को अंजाम दिया गया। दो बाइक सवार आरोपी पीछे से आए और पैदल चल रहे प्रार्थी के हाथ से बैग लूटकर फरार हो गए।

घटना के समय आसपास के लोगों ने बाइक सवार लोगों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन हाथ नहीं लगे। प्रार्थी की शिकायत के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई तो आरोपी सीसीटीवी में दिखाई पड़े। प्रार्थी अवनीश कुमार सोनी दोपहर के वक्त निजी काम से पैसे निकालने मध्यनगरी चौक स्थित महाराष्ट्र बैंक गए थे। जहां से नगद 3.50 लाख रूपए निकालने के बाद बैग में रखकर खरीदारी करने सदर बाजार पैदल जा रहे थे। 5 बजे के करीब 2 बाइक सवार पीछे से आए और बैग लूटकर फरार हो गए।

रेकी कर लूट की घटना को दिया अंजाम

प्रार्थी जब बैंक पहुंचा तो लूट के आरोपी प्रार्थी की पहले से रेकी कर रहे थे। जैसे ही मौका मिला, आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया और भगा निकले। घटना के बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं। वहीं अपराधियों का हौसला बढ़ता जा रहा है।